हिंदी कविताएं के इस सीरीज में आज हम आपको एक जीवन के बेहद ही दर्दनाक और प्रेरणा से परिपूर्ण जिंदगी पर कविता आपबीती लेकर आया हूँ. यह कविता आशा और उम्मीद से पूर्ण संघर्षमयी जीवन पर आधारित हिंदी रचना है. जिसे आप भी पढ़ कर पहले से कही अधिक खुद पर विश्वास करने लगेंगे। और इस कविता को अपने मित्र या रिश्तेदारों के पास शेयर करने से नहीं रोक पायेंगे तो चलिए जानते हैं और पढ़ते हैं इस रचना को-
आपबीती- मैं रहूं या न रहूं कविता Hindi Kavita on Aapbeeti Mai Rahu Ya Na Rahu
मैं रहूं या न रहूं मेरे विचार मेरे पहचान,
हर पल हर घड़ी हर सब मे जिंदा रहे!!
जिंदगी का जिंदगी से वास्ता जिंदा रहे,
हम रहे जब तक हमारा हौसला जिंदा रहे!!
वक़्त ने माना हमारे बीच रख दी दूरियां,
कोशिश ये हो दिलों में रास्ता जिंदा रहे!!
काल से जितना तो है बड़ी मुश्किल पर,
नामुकिन नही है समय ही है आज है जरा रुका!!
पर कल यहुहि ऐसी रहेगी ये कोई जरूरी नहीं,
विश्वास है उम्मीद है क्योंकि हम अभी जिंदा है!!
फैसला जब अभी होना है पूरा बाकी फिर हम,
खुद को खुद से कैसे जीत या हार मान लू!!
मैं रहूं या न रहूं मेरे विचार मेरे पहचान,
हर पल हर घड़ी हर सब मे जिंदा रहे!!
प्रेम से सुलझाएंगे हल गुलथिया हो ही जाएंगी,
जबतक तलक हैं संसार ये फल सफा जिलायेंगे!!
हर-रोज जैसे नवकिरन छटती है अंधेरा,
वक़्त ने चाहा तो कल मेरा भी होगा आरम्भ नवजीवन!!
हमभी उठेंगे और साथ में कूदेंगे,
निकलेंगे जो चीरते हुए पैरो पर अपने!!
दिखाएंगे बताएंगे इस दुनिया को उस वक्त को,
जिस काल ने किया था अपने कोठरी में कैद!
कैसे हम अगर उसे चाहे तो अपने को उस,
काल कोठरी से खुद को आजाद पा सकते है!!
लहरायेंगे परचम अपना दिखाएंगे दम अपना,
जो जीत उसे भी और जो हरा उसे भी।!!!
मैं रहूं या न रहूं मेरे विचार मेरे पहचान,
हर पल हर घड़ी हर सब मे जिंदा रहे!!
जिंदगी का जिंदगी से वास्ता जिंदा रहे,
हम रहे जब तक हमारा हौसला जिंदा रहे!!!!
✍️ – ठाकुर आशुतोष सिंह
हमारे हिंदी साइट्स "भारत की बात" पर आने के लिए आपका धन्यवाद!
Conclusion:- संघर्षमयी जीवन पर आधारित यह आपबीती कविता " मैं रहू या न रहूं " की पंक्ति आपको कैसा लगा, क्या यह Hindi Kavita on Aapbeeti से आपने अभी तक क्या सीखा यदि यह आपके जीवन के लिए पर्याप्त है और अगर है तो आप हमें अपने विचार कमेंट कर बताएं। हम आपके हर एक प्रश्न का उत्तर देने के लिए तैयार है।इसी तरह से अन्य हिंदी कविता पढ़ने के लिए subscribe करें!
कविताएं आगे पढ़ें;- हिंदी कविता अप्सराएं हिंदी में कवित अप्सराये हिंदी में कविता
Sri Krishna Par Kavita: भगवान श्रीकृष्ण पर हिंदी 5+कविताएं | Tujhse Naraj Nahi He Murari Hindi Poem
Mahabharta Suryaputra Karna Par Kvita; सूर्यपुत्र महादानी कर्ण पर कविता:
प्रकृति वर्णन से सम्बंधित कविता | प्रकृति दोहन| | प्रकृति से प्रेम कविता | NAUTRE ON POEM IN HINDI :